कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद विनसेंट एच पाला ने मंगलवार को कहा कि मेघालय के 29 लाख से अधिक किसानों में से केवल 8,967 किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता मिली जबकि राज्य की 35 लाख की आबादी में से 85 प्रतिशत किसान हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में पाला ने उनसे सुधारात्मक उपाय करने और राज्य के गरीब किसानों को पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिनमें से अधिकतर जनजाति समुदायों से संबंध रखते हैं। उन्होंने कहा कि सहायता मुहैया कराने से वे महामारी के समय में अपना और अपने परिवार का ध्यान रख सकेंगे।

सांसद ने पत्र में कहा, 'मेघालय की 35 लाख की आबादी में से 85 प्रतिशत किसान हैं। प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा यदि मात्र 8967 किसानों को ही आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गई है तो केंद्र सरकार ने राज्य के किसानों के साथ अन्याय किया है।'

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत राज्य के 8967 किसानों को 1,79,34,000 की राशि प्राप्त हुई जोकि बाकी पूर्वोत्तर राज्यों की तुलना में सबसे कम है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान योजना के अतंर्गत केंद्र सरकार 14 करोड़ किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6,000 की राशि मुहैया कराती है।