/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/13/01-1642059710.jpg)
भारत में ओमिक्रॉन का कहर (Omicron virus cases in india) तेजी से बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 620 ओमिक्रॉन (Omicron virus cases) के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस वेरिएंट कुल मामले 5488 हो चुके हैं। अब ओमिक्रॉन वायरस 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।
महाराष्ट्र में सामने आए सर्वाधिक मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र (Omicron virus cases in Maharashtra) से सामने आए हैं। यहां कुल 1367 केस सामने आए हैं। इसमें से 734 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। वहीं 792 मामलों के साथ राजस्थान (Omicron virus cases in Rajasthan) दूसरे नंबर पर है। यहां पिछले 24 घंटों में 147 मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली (Omicron virus cases in delhi) की बात करें तो यहां 549 मामले सामने आए हैं। अन्य राज्यों का बात करें तो तेलंगाना में 260, उत्तर प्रदेश में 275, गुजरात में 236, तमिलनाडु में 185 मामले सामने आए हैं। ओडिशा ने भी ओमिक्रॉन मामलों में 169 की वृद्धि दर्ज की है, जबकि हरियाणा में अब तक 162 मामले सामने आए हैं। इस बीच आंध्र प्रदेश ने अब तक 61 मामलों का पता लगाया है, मेघालय (Omicron virus cases in Meghalaya) 31 मामले है। बिहार और पंजाब में 27-27 मामले हैं। जम्मू और कश्मीर में अब तक 23 मामले हैं, गोवा और मध्य प्रदेश में अब तक 21 और 10 मामले सामने आ चुके हैं। असम (Omicron virus cases in Assam) में 9 और उत्तराखंड में 8 मामले है। छत्तीसगढ़ में अब तक 5 मामले हैं। चंडीगढ़ और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 3-3 मामले हैं और लद्दाख और पुडुचेरी में अब तक 2 मामले हैं। इस बीच, हिमाचल प्रदेश और मणिपुर में इस प्रकार का एक-एक मामला है।
देश में विस्फोटक बनी स्थिति
गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर (third wave of corona) के दस्तक देने के बाद से स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के दो लाख 47 हजार 417 नये मामले मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढकऱ 11 लाख 17 हजार 531 तक पहंच गयी है। इस बीच बुधवार को 76 लाख 32 हजार 024 कोविड टीके (covid vaccines) लगाये गये हैं और गुरुवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक एक अरब 54 करोड़ 61 लाख 39 हजार 465 लोगों को टीके दिये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस वक्त संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 63 लाख 17 हजार 927 हो गयी है। इसी अवधि में महामारी से 380 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढकऱ 4,85,035 तक पहुंच गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |