/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/08/01-1641631997.jpg)
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 64 नए मामले (Omicron Cases in India) सामने आए हैं, इसी के साथ मामलों की संख्या बढ़कर 3,071 हो गई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने शनिवार साझा किए हैं। तो वहीं देशभर में अब तक कुल 1,203 लोग ओमिक्रॉन से ठीक हो चुके हैं।
मंत्रालय के अनुसार, अब तक संक्रमण 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। हालांकि, महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बने हुए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 876 मामलों के साथ महाराष्ट्र (Omicron Cases in Maharashtra) सबसे बुरी तरह प्रभावित है, जबकि 381 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Omicron Cases in delhi) में बीते 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 48 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 513 हो गई है जबकि कुल 57 लोग रिकवर हुए हैं।
दिल्ली के बाद कर्नाटक में अब तक 333 ओमिक्रॉन के मामले है। राजस्थान में ओमिक्रॉन (Omicron Cases in Rajasthan) के 291 मामले हैं। अन्य राज्यों में, केरल और गुजरात में अब तक क्रमश: 284 और 204 मामले हैं। हालांकि, तेलंगाना में 16 मामले दर्ज किए हैं, जिससे यह संख्या 123 हो गई है। तमिलनाडु में 121 मामले है। हरियाणा में अब तक 114 ओमिक्रॉन के मामले है। ओडिशा और उत्तर प्रदेश में अब तक 60 और 31 मामले सामने आ चुके हैं। आंध्र प्रदेश में 28 मामले और पश्चिम बंगाल में अब तक 27 मामले सामने आए है। गोवा में 19 मामले सामने आए हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश और असम में 9-9 और उत्तराखंड में 8 ओमिक्रॉन के मामले हैं। मेघालय (Omicron Cases in Meghalaya) में अब तक 4 ओमिक्रॉन मामले हैं। चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और अंडमान निकोबार द्वीप समूह ने अब तक 3-3 मामले दर्ज किए हैं। पुडुचेरी और पंजाब में अब तक 2-2 ओमिक्रॉन मामले सामने आए हैं। इस बीच, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |