/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/07/agatha-1638866037.jpg)
नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) की सांसद अगाथा संगमा ने लोकसभा में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (AFSPA) को निरस्त करने की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। इससे पहले NPP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेघालय के मुख्यमंत्री ने भी अफस्पा को खत्म करने की मांग उठाई थी।
मेघालय के मुख्यमंत्री और NPP के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोनराड संगमा (Conrad Sangma) ने कहा, "अफस्पा को निरस्त किया जाना चाहिए। मैंने हमेशा यह माना है कि AFSPA प्रति-उत्पादक है और इसका उद्देश्य उस उद्देश्य की पूर्ति नहीं करता है।"
बता दें कि नागालैंड के मोन जिले में सुरक्षा बलों द्वारा 15 नागरिकों की हत्या के बाद, पूर्वोत्तर से कठोर सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) को निरस्त करने के लिए जोर-शोर से आवाज उठ रही है। पूर्वोत्तर के कई राजनीतिक दलों और संगठनों और क्षेत्र के दो मुख्यमंत्रियों ने इस कठोर कानून को निरस्त करने की मांग की है।
नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो (CM Neiphiu Rio) ने कहा कि उन्होंने केंद्र से इस कानून को वापस लेने का आग्रह किया है। रियो ने कहा, "मैंने केंद्र सरकार से नागालैंड से अफ्सपा हटाने का आग्रह किया है क्योंकि कानून देश की छवि पर एक काला धब्बा है।"
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |