मेघालय की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए 2.0) सरकार ने सदन में भारी बहुमत से ध्वनिमत से विश्वास मत जीत लिया। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने विधानसभा अध्यक्ष थॉमस संगमा के सामने विश्वास मत पेश किया।

ये भी पढ़ेंः थॉमस ए संगमा का निर्विरोध स्पीकर चुना जाना तय


एमडीए 2.0 सरकार का गठन 07 मार्च को किया गया, जब 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीपी 26 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। एनपीपी को भारतीय जनता पार्टी, तीन क्षेत्रीय दलों और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री एएच स्कॉट का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया, मुख्यमंत्री ने जताया शोक


एमडीए 2.0 सरकार को 45 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिनमें 26 नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), 11 यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक, भाजपा, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के दो-दो और दो निर्दलीय विधायक शामिल हैं। विपक्षी तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने पांच-पांच सीटें प्राप्त की हैं जबकि नई पार्टी वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी ने चार सीटें मिली है।