/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/14/a-1623641977.jpg)
पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के उम्मलेंग में अवैध कोयला खदान में 14 दिनों से फंसे पांच कर्मियों को बचाने के अभियान में रविवार को भारतीय नौसेना जुट गई। नौसेना वर्ष 2019 में राज्य के एक ऐसे ही खदान में फंसे तीन शवों को निकाल चुकी है।
नौसेना कर्मियों ने खदान के अंदर जलस्तर की गहराई का पता लगाने के लिए रविवार को एक अभ्यास पूरा किया। नौसैनिक सोमवार को गुफा की गहराई का पता लगाने के लिए दूर से संचालित वाहनों (आरओवी) का प्रयोग करेंगे।
कोयला खदान में ओसिंग अभ्यास के कारण पानी का स्तर पिछले कुछ दिनों से कम हो रहा था, लेकिन बारिश के बाद बचाव अभियान प्रभावित होने के बाद पानी का स्तर फिर से बढ़ गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |