/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/20/a-1605857764.jpg)
देश के 28 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों कमी दर्ज की गयी, जबकि सात राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में इसमें वृद्धि हुयी है।
इस दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1455 सक्रिय मामले कम हुए. वहीं दिल्ली में इनमें 1116 की कमी आयी , जबकि कर्नाटक में सर्वाधिक 430 तथा बिहार में 209 सक्रिय मामले बढ़े।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 36,604 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 95 लाख के करीब हो गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 89.23 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 501 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,38,122 हो गया है। देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.28 लाख है।
राज्य.....................सक्रिय........स्वस्थ......मौत
अंडमान-निकोबार----91--------4566------61
आंध्र प्रदेश----------- 7427------854326---6996
अरुणाचल प्रदेश----- 786-------15456----- 54
असम----------------- 3486----- 208531---- 981
बिहार----------------- 5568------228316-----1268
चंडीगढ़-------------- 1086-------16173-------278
छत्तीसगढ़------------ 19333----- 216990------ 2892
दादरा- नगर हवेली
दमन- दीव------------ 15-------- 3317----------- 2
दिल्ली----------------- 31769-----533351-------- 9260
गोवा------------------- 1366------ 46068---------- 690
गुजरात---------------- 14885----- 192368-------- 4004
हरियाणा-------------- 17744------ 215797-------- 2456
हिमाचल प्रदेश-------- 8218------- 32343--------- 666
जम्मू- कश्मीर--------- 4908------- 104068------- 1702
झारखंड--------------- 1965--------106398-------- 969
कर्नाटक---------------- 23728------850707--------11792
केरल------------------- 61223------ 544864--------2270
लद्दाख------------------ 793--------- 7565----------- 119
मध्य प्रदेश -------------14435------ 189780-------- 3270
महाराष्ट्र---------------- 90168------ 1691412-------- 47246
मणिपुर---------------- 3236-------- 21718----------- 289
मेघालय---------------- 669---------- 11094-----------112
मिजोरम--------------- 291----------- 3572----------- 6
नागालैंड--------------- 843----------- 10302--------- 64
ओडिशा--------------- 4625-----------312734--------1744
पुड्डुचेरी-------------- 439-------------35970--------- 611
पंजाब----------------- 7634----------- 140254-------- 4821
राजस्थान-------------- 27974-------- 240105--------- 2331
सिक्किम-------------- 284------------ 4637------------ 110
तमिलनाडु------------ 10980---------- 760617-------- 11722
तेलंगाना-------------- 9266------------ 260155--------- 1462
त्रिपुरा----------------- 571-------------- 31821---------- 372
उत्तराखंड------------- 4947------------- 69083--------- 1238
उत्तर प्रदेश----------- 23670------------ 514087--------- 7788
पश्चिम बंगाल---------- 24221------------ 454102--------- 8476
कुल ------------------428644------------ 8932647--------138122
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |