मेघालय में विपक्षी तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल संगमा ने मंगलवार को राज्य की नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी) नीत मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन(एमडीए) सरकार पर 807 एकड़ जमीन की खरीद के साथ करीब 140 करोड़ रूपये के घोटाले में संलिप्त होने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ेंः मेघालय चुनाव: मोदी की रैली को अनुमति नहीं देने में राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं: संगमा

डॉ संगमा ने कहा कि राज्य सरकार ने 807 एकड़ जमीन बिचौलियों के माध्यम से 85 रूपये प्रति वर्गफुट के हिसाब से 298 करोड़ में खरीदी है। जबकि ग्रामीणों से वास्तविक कीमत पर क्रय की गयी जमीन का मूल्य 45 रूपये वर्गफुट पर 158.28 करोड़ होता है। दोनों में 140.7 करोड़ रूपये का अंतर है और इसमें राज्य सरकार की संलिप्तता स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि दरें चार अक्टूबर-2021 को राज्य कैबिनेट द्वारा तय की गयी थी और शहरी मामलों के प्रभारी मंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी तथा राजस्व विभाग ने इसे अनुमोदित किया था। उन्होंने कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली एमडीए सरकार को मेघालय धोखेबाज गठबंधन करार देते हुए गरीबों की जमीन लूटने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ेंः यूडीपी उम्मीदवार की मौत के बाद मेघालय की एक सीट पर मतदान स्थगित

डॉ संगमा ने कहा , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली में राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए मेघालय को देश का नंबर 1 भ्रष्ट राज्य बताया। इससे राज्य और इसकी जनता का नाम बदनाम हुआ है। भ्रष्टाचार हमारे जीवन का तरीका नहीं है। हमारे लोग इतने लालची नहीं हैं। मैं उनसे इस कथित भ्रष्टाचार का तत्काल संज्ञान लेने का आग्रह करूंगा। इस बड़े पैमाने पर भूमि घोटाले की तत्काल जांच होनी चाहिए।