कांग्रेस पार्टी ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा बुधवार को जारी घोषणापत्र को जुमलाबाजी करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा ने एमडीए (मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस) के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के तहत एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) स्थापित करने का वादा किया था। यह एक बड़ा मजाक है क्योंकि भाजपा खुद गठबंधन का हिस्सा है। 

ये भी पढ़ेंः मेघालय विधानसभा चुनाव 2023: टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने कहा - गारो हिल्स में एनपीपी एक भी सीट नहीं जीत पाएगी

उन्होंने कहा, मेघालय के लोग जानना चाहते हैं कि वे पिछले 5 सालों से क्या कर रहे थे। श्रीनेत ने आरोप लगाया, भाजपा ने महसूस किया है कि वह मेघालय में कोई भी सीट नहीं जीत पाएगी, इसलिए इस विशेष कार्य बल की घोषणा वास्तव में अन्य छोटे दलों के लिए एक अप्रत्यक्ष धमकी है, अन्यथा वे जांच के घेरे में आ जाएंगे। भाजपा को मेघालय के लोगों की पहचान के लिए खतरा बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ध्रुवीकरण करती है और हर जगह सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाती है।

ये भी पढ़ेंः मेघालय चुनाव : मुकुल संगमा ने कहा- सत्ता में आए तो असम के साथ सीमा समझौता खत्म करेगी टीएमसी


उन्होंने कहा कि देश भर में अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार के स्पष्ट सबूतों के साथ भाजपा ईसाई विरोधी है। जनवरी 2021 में कर्नाटक में पारित धर्मांतरण विरोधी बिल “कर्नाटक धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण बिल -2021” ने पूरे ईसाई समुदाय और अल्पसंख्यकों को भय में डाल दिया है।