मेघालय में विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हो गयी। चुनाव आयोग के मुताबिक 12 बजे तक 59 सीटों की मतगणना के दौरान 57 सीटों के रूझान प्राप्त हुए है। वहीं एनपीपी ने एक सीट पर जीत दर्ज कर खाता खोल दिया है। 

ये भी पढ़ेंः मेघालय-नगालैंड में आदिवासी करेंगे असली खेल, जानिए कैसे निभाते हैं पार्टियों की हार-जीत में मुख्य भूमिका


वहीं एनपीपी इस वक्त 23 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा ने पांच सीटों पर अपनी बढ़त बना रखी है। टीएमसी भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5 सीटों पर आगे चल रही है। एचएसपीडीपी 2, कांग्रेस 5, यूडीपी 8, वीपीपी 3, पीडीएफ एक और 3 सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं। बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक मेघालय में इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिखा। एनपीपी के खाते में 18 से 24, बीजेपी की 4 से 8, कांग्रेस 6 से 12 सीटें रह सकती हैं यानी कि किसी को भी बहुमत नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ेंः Meghalaya Election Result: अगर त्रिशंकु हुई विधानसभा तो BJP से हाथ मिलाएगी NPP! कोनराड संगमा ने की हिमंता से मुलाकात

आपको बता दें कि मेघालय में 12 जिले में मतदान के लिए 3419 बूथ बनाए गए थे, जिनमें 640 'असुरक्षित' और 323 'संवेदनशील' की श्रेणी में थे। यहां 21.6 लाख वोटर हैं. इस बार चुनाव में कुल 375 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इन प्रत्याशियों में 36 महिलाएं और 339 पुरुष  हैं। जानकारी के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 60 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे, एनपीपी ने 57 सीटों पर उम्मीदवार उतरे। मालूम हो कि पांच साल गठबंधन में रहने के बाद बीजेपी ने एनपीपी से नाता तोड़ लिया था।