/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/27/meghalaya-election-2023-details-1677474803.png)
शिलॉंग। पूर्वोत्तर भारत के मेघालय और नगालैंड में आज विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग की जा रही है. मेघालय के सभी 12 जिलों की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर वोटिंग जारी है. इन चुनावों में राज्य की 4 बड़ी पार्टियों के बीच तगड़ा मुकाबला है. ऐसे में इस राज्य की राजनीति को लेकर कुछ ऐसे फेक्ट हैं जो सभी पार्टियों का भविष्य तय करेंगे वो इस प्रकार हैं—
यह भी पढ़ें : भारत का ये राज्य रचेगा इतिहास! इसबार ये 4 महिलाएं उतरी मैदान में
59 विधानसभा सीटों पर 375 उम्मीदवार
आपको बता दें कि मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर 36 महिलाओं सहित कुल 375 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को चुनाव में कम से कम 31 सीटें जीतने की जरूरत है. साल 2018 में भाजपा ने 2 विधानसभा सीटों पर कब्जा किया था और एनपीपी के साथ गठबंधन करके राज्य में सरकार बनाई. ये दो सीटें पाईंथोरुमखरा और दक्षिण शिलांग विधानसभा सीटें थी.
BJP और NPP अलग-अलग चुनाव मैदान में
इस बार यह भी खास बात है कि मेघालय विधानसभा चुनाव में BJP और NPP दोनों अलग-अलग चुनाव मैदान में लड़ रही हैं. मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा साउथ तुरा से मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के Brenield Ch. Marak से है.
यह भी पढ़ें : नागालैंड चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी! मतदान से पहले ही जीत गया ये नेता
BJP-कांग्रेस की कड़ी टक्कर
मेघालय में BJP-कांग्रेस सभी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. NPP 57 और TMC 56 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगमा भी TMC से चुनावी मैदान में हैं. मेघालय और नगालैंड में वोटिंग के बाद 2 मार्च को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. मेघालय में NPP, BJP, कांग्रेस और TMC में तगड़ी भिड़ंत है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |