/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/04/10/1-1649579494.jpg)
हैदराबाद। मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के अध्यक्ष कोनराड संगमा (Conrad Sangma) ने शुक्रवार को हैदराबाद के लोयला अकेडमी (Loyala Academy) में गिटार (Guitar) बजाया और गाना भी गाया। इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने देश को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं की अनेक क्षमताओं के विकास की जरूरत पर जोर दिया। लोयला अकेडमी के 43वें वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए संगमा ने कहा, 'युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यदि इनकी विभिन्न क्षमताओं का सही दिशा में विकास किया जाएगा तब वे देश के लिए संपत्ति साबित होंगे। लेकिन यदि ये गुमराह होते हैं तो हमारे देश की युवा शक्ति विनाशक हो सकती है।'
यह भी पढ़े :राशिफल अप्रैल 10 : आज बना ग्रहों का शुभ संयोग, इन राशि वालों को महालाभ के योग, पढ़ें संपूर्ण राशिफल
इवेंट की तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री संगमा ने कहा, 'छात्रों, टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ के साथ बात करने का यह मौका मेरे लिए खुशी की बात है।' उन्होंने समारोह में शिरकत करने के दौरान संस्थान से मिले सम्मान व प्रेम के लिए आभार भी व्यक्त किया। कालेज के इस समारोह के लिए मुख्यमंत्री संगमा 7 अप्रैल को ही हैदराबाद आ गए थे। एयरपोर्ट पर अकेडमी के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इवेंट के दौरान मुख्यमंत्री संगमा ने छात्रों, स्टाफ, व अकेडमी के अन्य सदस्यों को उनके योगदान के लिए मोमेंटो प्रदान किए। शुक्रवार को उन्होंने तेलंगाना के कम्युनिकेशन मंत्री केटी रामा राव से भी मुलाकात की।
Sharing a lighter note of music with students of Loyola Academy, Hyderabad. pic.twitter.com/H3TODG5Mfu
— Conrad Sangma (@SangmaConrad) April 8, 2022
यह भी पढ़े :Ram Navami Wishes : देशभर में राम नवमी की धूम , राम नवमी के पावन मौके पर शेयर करें ये खूबसूरत संदेश
देश में युवा वर्ग के विकास की क्षमताओं के विकास के लिए लोयला अकेडमी जैसे संस्थानों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, 'नेता होने के नाते हमें हमेशा युवाओं के साथ बातचीत करनी चाहिए उन्हें समझना चाहिए ताकि सच्ची प्रतिभा की खोज हो सके। देश के विकास के लिए हमें अपने युवाओं पर निर्भर रहना पड़ेगा।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |