/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/26/1-1640493141.jpg)
नयी दिल्ली। आरईसी लिमिटेड (REC Limited) ने शनिवार को कहा कि मेघालय और असम (Meghalaya and Assam) ने बिजली वितरण कंपनियों के पुनरुद्धार के लिए लाई गई पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) के तहत प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
आरईसी के एक बयान में कहा गया है, ‘‘मेघालय और असम की राज्य सरकारें इनके परिचालन और वित्तीय सुधारों के साथ-साथ पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (नोडल एजेंसी - आरईसी) के तहत इसे पूरा करने के लिए अंतर्निहित कार्यों की योजना बनाने में सबसे आगे हैं।’’
तदनुसार, उनकी राज्य स्तरीय वितरण सुधार समिति (डीआरसी) और राज्य मंत्रिमंडल ने योजना के तहत कार्य योजना और डीपीआर सहित प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
इन प्रस्तावों को अब अनुमोदन के लिए विद्युत मंत्रालय द्वारा गठित निगरानी समिति के समक्ष रखा जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |