
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर के लोगों को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई दी। खड़गे ने अपने ट्वीट में कहा कि मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर के लोगों को उनके स्थापना दिवस पर हमारी शुभकामनाएं।
Our best wishes to the people of Meghalaya, Tripura and Manipur on their Foundation Day.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 21, 2023
In the last 51 years, since the statehood, the people of Meghalaya, Tripura & Manipur have contributed tremendously to nation building.
We wish you peace, happiness and unbridled progress. pic.twitter.com/gFSqbemccv
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 51 वर्षों में राज्य बनने के बाद से मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर के लोगों ने राष्ट्र निर्माण में जबरदस्त योगदान दिया है। उन्होंने कहा, हम आपकी शांति, खुशी और निरंतर प्रगति की कामना करते हैं।
Best wishes to the people of Manipur, Meghalaya and Tripura on their respective statehood day.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 21, 2023
Their rich history and vibrant culture are the pride of India, which we must cherish and nurture.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा की जनता को उनके स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि उनका समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति भारत का गौरव है, जिसे हमें संजोना और संजोना चाहिए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |