/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/01/02/DAILYNEWS-1672637478.jpg)
पूर्वोत्तर में मंगलवार को पिछले पांच घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका मणिपुर के आसपास महसूस हुआ। वहीं दूसरे झटका मेघालय के तुरा में महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मेघालय के तुरा में मंगलवार को 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। मंगलवार को रिपोर्ट किया जाने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र में यह दूसरा भूकंप है।
ये भी पढ़ेंः कोनराड संगमा का दावा, दुबारा सत्ता में आएगी एनपीपी
तुरा से 59 किमी उत्तर में सुबह 6.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए और भूकंप की गहराई 29 किलोमीटर बताई गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इससे पहले, मंगलवार को मणिपुर के नोनी जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था।
ये भी पढ़ेंः Assembly Election 2023: दोपहर 1 बजे तक मेघालय में 44.73 और नागालैंड में 57.06 फीसदी मतदान
भूकंप करीब 2 बजकर 46 मिनट पर 25 किलोमीटर की गहराई में आया। एनसीएस ने एक ट्वीट में कहा, भूकंप की तीव्रता: 3.2, 28-02-2023, 02:46:39 IST, अक्षांश: 24.67 और लंबी: 93.66, गहराई: 25 किमी, स्थान: नोनी, मणिपुर, भारत में हुआ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |