मेघालय में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19)महामारी के 62 नए मामले सामने आने संक्रमितों की संख्या 12,067 हो गई है तथा दो लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है।

स्वास्थ्य सेवा (एमआई) के निदेशक डॉ. अमन वार ने बताया कि राज्य में इस अवधि में 78 मरीज स्वस्थ हुए है। 

इसके साथ ही राज्य में बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर11,319 हो गई। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 630 हैं।