/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/01/a-1606807287.jpg)
विंध्य धाम की धरती के लाल विनोद कुमार की मेघालय में मौत के बाद परिजनों के प्रति प्रशासन के उपेक्षात्मक रवैए को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह रैपुरी गांव के सामने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम से गैपुरा-रामपुर घाट मार्ग पर लगभग ढ़ाई घंटे तक आवागमन ठप रहा। जाम के चलते 15 किमी तक वाहनों की कतार लग गई।
लगभग ढ़ाई घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव व विंध्याचल प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने समझा बुझाकर जाम हटवाया। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जवान का शव जिले की सीमा पर पहुंचने के साथ ही प्रशासन अपनी जवाबदेही का निर्वहन करता है। जवान के शव का सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने पत्नी अनीता देवी व पिता के बैंक खाता नंबर लिया।
कहा कि शासन स्तर से जो भी सुविधाएं संभंव है। जवान के आश्रितजनों को मुहैया कराई जाएगी। विंध्याचल के रैपुरी गांव निवासी रमाशंकर का पुत्र विनोद कुमार 26 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल गोविन्दपुर रायगंज पश्चिम बंगाल में तैनात था। 28 व 29 नवंबर की रात उसकी ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। जवान की मौत के बाद उसके घर संवेदना व्यक्त करने प्रशासनिक अधिकारियों एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह नौ बजे गैपुरा-रामपुर घाट मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
जाम के चलते मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे विंध्याचल थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ढ़ाई घंटे जाम के बाद एसडीएम सदर पहुंचे। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया। जवान की युवावस्था में असमय मौत को लेकर क्षेत्रवासी गमगीन हैं। प्रधान प्रतिनिधि सुरेश दुबे ने बताया कि बीएसएफ अधिकारियों ने देर रात गांव में शव आने की सूचना दी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |