मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई । राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2295 रह गयी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से 172 और लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 72,886 हो गयी। जबकि नए मामलों के सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 76,504 हो गयी है। 

कोरोना की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1323 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक (एमआई) डॉ. अमर वार ने कहा कोरोना संबंधित रिपोर्ट में वेस्ट खासी हिल्स जिले से एक की मौत हुई है। जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 309 और 57 लोगों की मौत हो गयी है। राज्य के दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स जिले और दक्षिण गारो हिल्स से कोरोना संक्रमण कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

आधिकारिक सूचना के अनुसार राज्य में शुक्रवार तक 9,80,288 लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है जिसमें से 9,03,784 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गयी है। जबकि 32,041 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीके की पहली डोज लग चुकी है, 25,927 को दूसरी डोज लगायी गयी है। इसके अलावा 96,950 फ्रंट लाइन वर्करों की कोरोना की पहली और 68,855 को दूसरी डोज लग चुकी है। राज्य में 9,00,928 लोगों को कोरोना का पहला और 2,18,492 को दूसरा दूसरी टीका लग चुका है।