
शिक्षा मंत्री, लखमेन रिंबुई ने कहा कि राज्य सरकार ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET), 2022 में बैठने के इच्छुक छात्रों के लिए और केंद्र बनाने के लिए NTA से संपर्क किया है। रिंबुई ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी या NTA की अधिसूचना के अनुसार राज्य में तीन केंद्र होंगे- शिलांग, जोवाई और तुरा।
यह भी पढ़ें- BJP ने बदला अल्पसंख्यक मोर्चा का नेतृत्व, पूर्व कांग्रेसी शाह आलम ने मोहम्मद शाह परानुद्दीन की ली जगह
उन्होंने कहा, "लेकिन हमें लगता है कि छात्रों के सर्वोत्तम हित में अधिक परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए।" उन्होंने मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा के अनुरोध को सुनने और सीयूईटी से उत्तर-पूर्वी पहाड़ी विश्वविद्यालय (NEHU) से संबद्ध कॉलेजों को छूट देने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की भी सराहना की।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भौगोलिक परिस्थितियों, दूर-दराज के स्थानों, सीमित डिजिटल कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के मुद्दों को देखते हुए नए शैक्षणिक सत्र के लिए छूट दी है। हालांकि, रिंबुई ने CUET के लिए आवेदन कर चुके छात्रों को परीक्षा में बैठने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “राज्य के छात्र कहीं भी प्रवेश ले सकते हैं यदि उनकी सीयूईटी रैंकिंग अच्छी है ”।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |