/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/22/1-1637597104.jpg)
शिलांग। भारत-बंगलादेश सीमा (India-Bangladesh border) स्थित दर्शनीय स्थलों पर घूमने आए बंगलादेशी नागरिकों में से दो नागरिक अनजाने में भारत के मेघालय की दक्षिण गारो जिले की सीमा में घुस आए थे जिन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने हिरासत में लेकर सीमा सुरक्षाकर्मी बंगलादेश (BGB) को सौंप दिया है।
बीएसएफ (BSF) ने बयान में कहा कि दो बंगलादेशी नागरिक (Bangladeshi Citizen) मोहम्मद अख्तर उज्जमान और मोहम्मद अमीरुल इस्लाम को 20 नवंबर को हिरासत में लिया गया था।
बयान में कहा गया, 'सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा बलों ने अनजाने में पार की सीमा को लोगों के प्रति सदैव उचित और मानवीय ²ष्टिकोण रवैया रखा है।' उन्होंने कहा, 'सीमा सुरक्षा बलों ने दोनों देश के बीच ऐसे विषयों पर एक समझ विकसित करने के साथ ही मौजूदा संबंधों में मजबूती और आपसी विश्वास बढ़ाने के लिए इन मामलों को मैत्रीपूर्ण तरीके से सुलझाया है।'
मेघालय और बंगलादेश (Meghalaya and Bangladesh border) के बीच की सीमा लगभग 443 किमी का रास्ता तय करती है। इस सीमा का एक भाग पर्वतीय और बिना बाड़ के होने के कारण यहां से घुसपैठियों के आने की ज्यादा आशंका बनी रहती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |