/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/13/a-1602561755.jpg)
मेघालय विधानसभा का सात दिवसीय शरदकालीन सत्र पांच नवंबर से शुरू होगा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया।
विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह ने कहा, 'सात दिवसीय शरदकालीन सत्र पांच नवंबर को शुरू होगा और 12 नवंबर को इसका समापन होगा।' विधानसभा के एक अधिकारी ने कहा कि आगामी सत्र के दौरान कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की प्रवेश द्वार पर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों और नर्सों के दल को तैयार रखा जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |