/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/02/3-1677726135.jpg)
त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। यहां वोटों की गिनती शुरू हो गई है। तीनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान हुए थे जबकि नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी। अभी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकार है।
यह भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे सनकी साइंटिस्ट, जिसने एक लाश को 7 साल तक अपनी दुल्हन की तरह रखा, जानिए खौफनाक कहानी
मेघालय में NPP आगे
मेघालय में वर्तमान मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी 4 सीटों पर आगे चल रही है। इसबार बीजेपी और एनपीपी ने अलग अलग चुनाव लड़ा है।
त्रिपुरा में बीजेपी को बढ़त
त्रिपुरा में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। अभी पार्टी 60 में से 16 सीटों पर आगे हैं। वहीं, टीएमपी पार्टी 3 सीटों पर आगे है। रुझानों में नगालैंड में बीजेपी गठबंधन वाली एनडीपीपी 6 सीटों पर आगे चल रही है। मेघालय में संगमा की पार्टी एनपीपी को बढ़त मिलती दिख रही है।
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड चुनाव रिजल्ट, जानिए कमल खिलेगा या कांग्रेस करेगी कमाल
मेघायल में 3 लेयर में सुरक्षा
मेघालय में 13 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 12 जिला मुख्यालयों में तो वहीं 1 अन्य सोहरा अनुमंडल में बनाया गया है। यहां सुरक्षा को देखते हुए 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें सबसे अंदरूनी और पहली लेयर की निगरानी CAPF कर रही है। इसके अलावा दूसरी और तीसरी लेयर की निगरानी का जिम्मा राज्य सश्स्त्र पुलिस बल को दिया गया है। मतगणना कुल 383 राउंड में होगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। काउंटिंग में पहले 30 मिनट तक डाक-मतपत्रों की गिनती होगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |