मेघालय (Meghalaya) में 53 कोरोना संक्रमित (Corona in Meghalaya) नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 83 हजार, 322 हो गई है जबकि 81, हजार 184 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 56 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल 695 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मेघालय (Meghalaya) में इस महामारी से एक हजार, 443 मरीजों की मौत हो चुकी है।

पूर्वोत्तर में नये संक्रमितों की संख्या एक हजार 309 सामने आए हैं। इनके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख, 34 हजार, 727 हो गई है। इनमें 11 लाख, छह हजार 745 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

पिछले 24 घंटे में एक हजार 650 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। इस समय पूर्वोत्तर के राज्यों में 13 हजार, 335 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पूर्वोत्तर में अब तक 11 हजार, 888 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 10 मरीजों की मौत हुई है।