/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/07/19/1-1595130479.jpg)
घातक कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। इस बीच कई लोग कोविड-19 के मुश्किल दौर में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। ऐसी ही मणिपुर की एक महिला ऑटो ड्राइवर की दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने तारीफ की।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर इंफाल की उस ऑटो ड्राइवर की तस्वीर और उससे जुड़ी कहानी शेयर की। इचे लाइबी ओइनम नाम की इस महिला ऑटो ड्राइवर ने 140 किलोमीटर का सफल तय करके कोविड-19 डिस्चार्ज नर्स को उनके घर पहुंचाया था।
लक्ष्मण ने लिखा, 'इंफाल की एक महिला ऑटो ड्राइवर इचे लाइबी ओइनम ने कोविड-19 से रिकवर एक नर्स को रात में करीब 140 किलोमीटर का सफर तय करते उनके घर पहुंचाया था, जब सभी ने उस नर्स की मदद से इनकार कर दिया था। लाइबी ने पूरी रात नर्स को उसके घर पर सुरक्षित छोड़ने के लिए ऑटो चलाया। इस निस्वार्थ सेवा के लिए आपको सलाम।'
यह वाकया मई में हुआ था, तब देशभर में लॉकडाउन घोषित था। इंफाल के एक अस्पताल में कार्यरत नर्स कोरोना से उबर गई थीं और घर जाना चाहती थीं लेकिन उन्हें घर तक ले जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला। इस मुश्किल समय में इचे लाइबी ने उनकी मदद की। जब राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को इचे लाइबी के बारे में पता चला तो उन्होंने 1.10 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए थे।
Eche Laibi Oinam,a lady auto-driver from Imphal,dropped a recovered Covid19 Nurse home driving 140 kms @ night after her discharge from a hospital even as others refused service.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 18, 2020
She drove the entire night to drop the nurse safely at her destination.
Kudos to her selfless service pic.twitter.com/vzXCPMOFkh
Glad to honour and hand over a cash reward of Rs.1,10,000 to Smt Laibi Oinam, a auto driver from Pangei who took the trouble to take the discharged girl from JNIMS covering 8 hours journey to Kamjong on midnight of May 31. She truly exemplifies hard work and “service above self.” pic.twitter.com/oFwgcx0Kyz
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) June 11, 2020
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |