मणिपुर के इम्फाल वेस्ट जिले में शनिवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने मणिपुरी भाषा के एक अखबार के कार्यालय में हथगोला फेंका।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ‘पोकनाफम’ के कार्यालय के भीतर फेंका गया हथगोला हालांकि फटा नहीं। राज्य पुलिस के बम विशेषज्ञों ने इसे घटनास्थल से हटा दिया।

उन्होंने कहा कि दोषियों की तलाश की जा रही है। इस सिलसिले में देर रात तक तक किसी को गिरफ्तार नहीं जा सका था।