
इंफाल। मणिपुर में ट्रैफिक पुलिस के एक जवान को मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने ईनाम दिया है। दरअसल तेज बारिश में पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस के जवान बी.टी हेनजॉय को मुख्यमंत्री ने अपने ऑफिस बुलाकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच सम्मान किया और एक लाख रुपए का ईनाम भी दिया।
यह भी पढ़े : अपनी प्रिय राशियों को मालामाल बनाएंगे देवगुरु बृहस्पति, 2023 तक इन राशियों में रहेंगे विराजमान
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस के इस जवान का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में जवान तेज बारिश में भी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते देखे जा सकते हैं। जब यह वीडियो मुख्यमंत्री ने देखा तो उन्होंने इस जवान की तारीफ की। साथ ही उसे ऑफिस बुलाकर एक लाख रुपए का ईनाम भी दिया।
Happy to meet B.T. Henjoy from the Traffic Police today. Came across a video of him performing his duty at Churachandpur despite the heavy rain on social media.
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) May 11, 2022
As announced, I have extended a reward of Rs 1 lakh for his exemplary dedication to service.@PMOIndia pic.twitter.com/TUliTmfKyB
यह भी पढ़ें- अगरतला रेलवे स्टेशन से 3 रोहिंग्या गिरफ्तार, बांग्लादेश सरकार दे रही इसे बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने जवान को सम्मानित करने वाला एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। वीडियो में मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर भारी बारिश के बावजूद चुराचांदपुर में ड्यूटी करते हुए उनका एक वीडियो सामने आया। मैंने सेवा के प्रति उनके अनुकरणीय समर्पण के लिए 1 लाख रुपये का इनाम दिया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |