
इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मंगलवार को धनामंजुरी विश्वविद्यालय से संबंधित डी.एम. कॉलेज ऑफ कॉमर्स पर 'स्टार्ट अप इनक्यूबेशन सेंटर' का उद्घाटन किया। सिंह ने कहा कि देश में वर्ष 2016 और राज्य में साल 2017 में स्टार्ट-अप इंडिया को लॉन्च किया गया था। उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभावान और मेहनती हैं लेकिन अनुशासन, व्यावसायिकता और नैतिकता की कमी विकास तथा शासन में बाधा उत्पन्न करती है।
The Startup scheme aims to harness the dynamism and creativity of the youth towards inclusive and sustainable development of Manipur. Manipur is one of the highest-ranking states in the North East region which has significant growth in the number of industries and entrepreneurs. pic.twitter.com/rwqrQxtNQy
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) May 10, 2022
मुख्यमंत्री ने बताया कि युवाओं को नौकरी तलाशने वाले के बजाय रोजगार प्रदाता बनाने के लिए उचित मार्गदर्शन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों के नियमित कुलपति की नियुक्ति कर शिक्षण संस्थानों को व्यवस्थित और संगठित करने के लिए कुछ कदम उठाए हैं तथा इनमें व्यवस्थित रूप से काम किया जाएगा ताकि समाज में कामकाज मिल एवं प्रगति हो सके।
यह भी पढ़ें- अगरतला रेलवे स्टेशन से 3 रोहिंग्या गिरफ्तार, बांग्लादेश सरकार दे रही इसे बढ़ावा
सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से किए जा रहे विकास कार्य में जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने आम जनता से राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करने की अपील की। शिक्षा, कानून और विधायी मामलों के मंत्री थौनाओजम बसंत सिंह ने कहा कि युवाओं को सही तरीके से निर्देशित करने की जरूरत है ताकि वे अपनी ऊर्जा को एक सही दिशा दे सकें।
उन्होंने कहा कि 'स्टार्ट अप इनक्यूबेशन सेंटर' बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान करेगा और उनके नए विचारों को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। डी.एम. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. राजमोहन सिंह ने कहा कि स्टार्टअप योजना के एक अभिन्न अंग के रूप में इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं ताकि आवश्यक बुनियादी ढांचा, परामर्श, वित्तीय सहायता प्राप्त करने में सहायता और स्टार्ट अप के नवाचारों का पोषण और समर्थन किया जा सके।
यह भी पढ़े : अपनी प्रिय राशियों को मालामाल बनाएंगे देवगुरु बृहस्पति, 2023 तक इन राशियों में रहेंगे विराजमान
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में कौशल विकास, उद्यमिता और प्रौद्योगिकी इनक्यूबेशन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। डीएम विश्वविद्यालय में पहले चरण में इनक्यूबेशन केंद्र 35 चयनित प्रतिभागियों के लिए तीन महीने का इनक्यूबेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |