राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने बुधवार को कहा कि वह असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम और नागालैंड (Assam, Arunachal Pradesh, Manipur, Sikkim and Nagaland) के 40 मामलों के लिए बृहस्पतिवार से गुवाहाटी में दो दिवसीय जनसुनवाई करेगा।

आयोग के उपनिदेशक (मीडिया एवं संचार) जैमिनी कुमार श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा गुवाहाटी के ‘असम एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज’ में ‘शिविर बैठक और खुली जनसुनवाई’ का उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस मौके पर आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति महेश एम कुमार, राजीव जैन, महासचिव बी. प्रधान तथा आयोग एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

बयान के अनुसार उद्घाटन के बाद पहली बैठक में असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर,सिक्किम और नगालैंड के 31 मामलों पर सुनवाई होगी।

श्रीवास्तव ने कहा कि शुक्रवार को उन नौ मामलों को लिया जाएगा जो पहले से पूर्ण आयोग के सम्मुख विचाराधीन हैं। उसके बाद आयोग विभिन्न एनजीओ और मानवाधिकार संगठनों के साथ बैठक करेगा एवं इन पांच राज्यों में मानवाधिकार की स्थिति एवं संबंधित मुद्दों का पता लगाया जाएगा।