असमिया (Asamiya) के लेखक प्रियम डी ज्योत्सना, बुद्धिदीप दिहिंगिया, बोडो लेखक अनिला स्वार्गियारी और मणिपुरी लेखक प्रडियम मोइरंगथेम को नेशनल बुक ट्रस्ट नेशनल बुक ट्रस्ट (National Book Trust (NBT) द्वारा छात्रवृत्ति-सह-मेंटरशिप योजना के लिए चुना गया है।

शिक्षा मंत्रालय के तहत नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत PM-YUVA मेंटरशिप योजना के तहत 'भारत का राष्ट्रीय आंदोलन' विषय पर आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की है।

योजना के तहत 30 वर्ष से कम आयु के युवा लेखकों के लिए छात्रवृत्ति-सह-परामर्श योजना के लिए इस प्रतियोगिता के माध्यम से 75 लेखकों का चयन किया गया था। अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन 1 जून से 31 जुलाई 2021 तक MyGov और नेशनल बुक ट्रस्ट (National Book Trust) , इंडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया था।