/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/08/1-1638933136.jpg)
मणिपुर में स्थानीय पुलिस (Manipur police) और असम राइफल्स (Assam rifles) की टीम ने एक संयुक्त अभियान चलाकर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नशीला पदार्थ बरामद किया है। इस बड़ी खेप की बरामदगी को नशे के कारोबारियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को एक गुप्त सूचना ने मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स के अधिकारियों को बड़ा एक्शन लेने के लिए प्रेरित किया। सूचना के मुताबिक मणिपुर के मोरेह टाउन में नशे की बड़ी खेप लाई गई थी। जिसे कई स्थानों पर सप्लाई किया जाना था। यह सूचना मिलते ही असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने मिलकर एक योजना बनाई और उसी योजना के मुताबिक एक संयुक्त अभियान के तहत मोरेह टाउन के एक ठिकाने पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जहां से नशे की बड़ी खेप बरामद कर ली गई।
अधिकारियों के मुताबिक बरामद किए गए नशीले पदार्थ की कीमत 500 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है। इस बरामदगी के बाद पुलिस और असम राइफल्स के अधिकारी ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये ड्रग्स कहां से लाई गई और इसे कहां-कहां सप्लाई किया जाना था।
गौरतलब है कि देश राजधानी दिल्ली और आस-पास के शहरों में आने वाली अधिकतर ड्रग्स मणिपुर से ही लाई जाती है। जानकारी के मुताबिक एनसीआर में अधिकांश पकड़े जाने वाली ड्रग्स मणिपुर में ही बनाई जाती है और कुछ ड्रग्स वहां म्यांमार से लाई जाती है। इसके बाद नशे के कारोबारी वहां से इसकी सप्लाई अलग-अलग ठिकानों पर करते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |