/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/31/1-1640947435.jpg)
देश में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (new variant omicron) का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस बीच कई राज्य सरकारों ने ओमिक्रॉन से निपटने के लिए नाइट कर्फ्यू (night curfew) का सहारा लिया है।
मणिपुर सरकार (Manipur government) ने ओमीक्रोन की बढ़ती चिंता को देखते हुए रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। यह नाइट बुधवार से लग चुका है।
राज्य में संगीत समारोह, थबल चोंगबा (thabal chongba- लोक नृत्य), उत्सव समारोह और इनडोर स्थानों में बड़े समारोहों पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही भीड़ एकत्र होने पर भी रोक लगा दी है। राज्य के गृह विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि सार्वजनिक स्थानों, सभाओं और भीड-भाड़ वाली जगहों पर फेस मास्क पहनना जरूरी है। आदेश में कहा गया है कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। जो लोग इन नियमों का पलन नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |