वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में शुक्रवार सुबह दो नाइजीरियाई नागरिक एक मणिपुर की युवती (Manipur girl) को बेहोशी की अवस्था में लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। 

सूचना मिलने के बाद वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्ट्या नाइजीरियाई नागरिकों की संलिप्तता नहीं मिली है।

पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि नाइजीरियाइ नागरिकों द्वारा युवती को अस्पताल पहुंचाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुलिस पूछताछ में नाइजीरियाई नागरिकों (Nigerian citizens) ने बताया कि युवती गुरुग्राम के सुशांत लोक में रहती है। रात में तबीयत बिगड़ने पर युवती ने उन्हें फोन कर अपने घर बुलाया था। इसके बाद वह युवती को लेकर फोर्टिस अस्पताल आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवती के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवती की मौत का कारण क्या है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।