
Manipur Assembly Election 2022 की तरीखें आ गई हैं जिनके तहत अब पहले चरण के लिए 28 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वहीं, दूसरे चरण के मतदान की तारीख 5 मार्च है।
मणिपुर की 60 सीटों पर दो चरणों में मतदान होने जा रहे हैं। इन विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। पिछली बार मणिपुर में 4 मार्च और 8 मार्च को चुनाव हुए थे।
आपको बता दें कि मणिपुर की विधानसभा में 60 सीटे हैं और इसका कार्यकाल 19 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है। ऐसे में इससे पहले राज्य में सरकार गठन करना है। 2017 में मणिपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी। वहीं, बीजेपी को 21 सीटें मिली थी। इस सचुनाव में नेशनल पीपल्स पार्टी और नगा पीपल्स फ्रंट को 4-4 और एलजेपी, टीएमसी को 1-1 सीट मिली थी।
मणिपुर में बहुमत का आंकड़ा 31 सीटों का है। लेकिन भाजपा ने एनपीपी, एलजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई और एन बीरेंद्र सिंह यहां के सीएम बने थे। एक बार फिर मणिपुर में कांग्रेस और बीजेपी मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टियां हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |