मणिपुर में दो संगठनों के 37 उग्रवादियों ने अपने हथियार डाल दिए। इन सभी नक्सलियों ने सीएम एन बीरेन सिंह की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया। इनमें से अधिकतर उग्रवादी एक ही संगठन के हैं। कार्यक्रम में सीएम बीरेन सिंह ने कहा राज्य में शांति के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। 

ये भी पढ़ेंः सीएम बीरेन सिंह का दावा, सरकार के भीतर कोई संकट नहीं


मणिपुर के गृह विभाग की ओर से इंफाल में आयोजित घर वापसी समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सामने दो संगठनों के 37 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों में से 36 चिन कुकी लिबरेशन आर्मी के सदस्य हैं, जबकि एक उग्रवादी प्रेपैक का सदस्य है।

ये भी पढ़ेंः मणिपुर में बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, अबतक तीन विधायकों ने दिया इस्तीफा


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि अभी और उग्रवादियों के हथियार डालने की संभावना है। इन सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में अपना विश्वास जताया है। मुझे विश्वास है कि हम मणिपुर में शांति और प्रगति को मजबूत करेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग घटनाओं में नक्सली शिविर को ध्वस्त कर एक नक्सलवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के पील्लूर गांव के करीब सुरक्षाबलों ने नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सली नेताओं की मौजूदगी की सूचना पर 18 अप्रैल को एसटीएफ के दल को टेकामेटा, मरवाड़ा, सागमेटा, बड़ेकाकलेर, छोटे काकलेर और पील्लूर गांव की ओर रवाना किया था।