नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने भारतीय महिला फुटबॉल टीम की पूर्व कप्तान बेमबेम देवी के 42वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय फुटबॉल की दुर्गा के नाम से मशहूर ओइनम बेमबेम देवी चार अप्रैल को 42वीं वर्ष की हुई हैं। 

यह भी पढ़े : नवरात्रि को लेकर सियासी बवाल, दिल्ली में नवरात्रि के मौके पर आज से नहीं खुलेंगी मीट की दुकानें, असदुद्दीन ओवैसी बोले


अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'अखिल भारतीय फुटबॉल के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को लिखे एक पत्र में फीफा प्रमुख जियानी इन्फेंटिनो ने महिला फुटबॉल में बेमबेम देवी के योगदान के लिए उनकी प्रशंसा और आभार व्यक्त किया है।' 

यह भी पढ़े : Horoscope 5 April : मेष, सिंह और तुला राशि वाले रहें आज सावधान रहें , जानिए सभी राशियों का राशिफल

एआईएफएफ के मुताबिक इन्फेंटिनो ने अपने पत्र में लिखा, 'आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। यह विशेष दिन आपके लिए व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों रूप से खुशी, स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए। इस फीफा विश्व कप वर्ष में उम्मीद, एकता और एकजुटता का संदेश लेकर इस टूर्नामेंट को सफल और अनूठा आयोजन बनाने में आपके समर्थन और सहयोग की मैं सराहना करता हूं। मैं आपके शानदार दिन की कामना करता हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम इस खूबसूरत खेल के विकास के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे जो हम सभी को एकजुट करता है।'