/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/10/Untitled-1641803219.png)
चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है और चुनाव से पहले मणिपुर में हिंसा शुरू हो गई है। हाल ही में मणिपुर में कम से कम दो भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जो कि चुनाव पूर्व हिंसा की घटना होने का संदेह है।
दो मृतक भाजपा कार्यकर्ता अबूजाम जॉन और अबुजाम तोम्बा (Abujam Tomba) है जो कि मणिपुर कृषि मंत्री ओ लुखोई के करीबी बताया जा रहा है। मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के समरू में रात में बदमाशों ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी है।
समरू क्षेत्र वांगोई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां से मणिपुर के कृषि मंत्री मौजूदा विधायक हैं। जहां 59 वर्षीय अबुजाम जॉन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अबुजाम तोम्बा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस बीच, मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह (Biren Singh) ने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |