मणिपुर के उखरुल में रविवार-सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, देर रात 1:34 बजे भूकंप के झटके से धरती में कंपन हुआ। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र के हिंगोली में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार-रविवार रात 12.41 बजे भूकंप के झटके से धरती कांपी। अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

भूकंप आने के पीछे ये होती है मुख्‍य वजह धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूम रही हैं। ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब प्रेशर ज्यादा बनने लगता है कि तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। इनके टूटने के कारण अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।