/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/24/1-1632481830.jpg)
19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जायेगा। लेकिन 28 सितंबर से धौनी के शहर में क्रिकेट का महौल बनना शुरू हो जायेगा। कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद बीसीसीआई ने अपने घरेलू सत्र 2021-2022 टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत विनू मांकड ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट से होने जा रही है।
रांची की धरती में भी वीनू माकड़ प्लेट ग्रुप के पहले चरण के मैच जेएससीए ओवल, जेएससीए मुख्य स्टेडियम और मेकॉन ग्राउंड में खेले जाएंगे। 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक तीनों ग्राउंड में 5-5 मैच खेले जायेंगे। मैच को लेकर जेएससीए ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। मैच खेलने वाली सारी टीमें पूर्वोत्तर की है। मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम और नागालैंड की टीमें एक दूसरे के साथ मैच खेलेंगी।
4 अक्टूबर तक खेले जायेंगे मैच
जेएससीए मुख्य स्टेडियम
28 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश-मेघालय
29 सितंबर को नागालैंड-मेघालय
01 अकूटबर को नागालैंड-सिक्किम
02 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश-सिक्किम
04 अक्टूबर को मिजोरम-मणिपुर
जेएससीए ओवल
28 सितंबर को नागालैंड-मणिपुर
29 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश-मिजोरम
01 अकूटबर को अरुणाचल प्रदेश -मणिपुर
02 अक्टूबर को नागालैंड-मिजोरम
04 अक्टूबर को मेघालय-सिक्किम
मेकॉन ग्राउंड
28 सितंबर को मिजोरम-सिक्किम
29 सितंबर को सिक्किम-मणिपुर
01 अकूटबर को मिजोरम-मेघालय
02 अक्टूबर को मेघालय-मणिपुर
04 अक्टूबर को नागालैंड-अरुणाचल प्रदेश
रांची जिला क्रिकेट संघ का सत्र अक्टूबर से शुरू
रांची जिला क्रिकेट संघ की ओर से सत्र 2021-2022 के लिए टूर्नामेंट का शुभारंभ अक्टूबर माह से की जाएगी। सुपर डिवीजन, ए डिवीजन, बी डिवीजन, अंडर-16 और अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेटर डेढ़ साल के बाद फिर से मैदान में खेलने उतरेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |