इम्फाल। मणिपुर (Manipur) में विदेश से लौटे तीन लोग कोरोना वायरस (corona) से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इनमें से दो लोग नीदरलैंड के एम्स्टर्डम और एक व्यक्ति कनाडा से लौटा है। ये तीनों लोग मणिपुर में इम्फाल पश्चिम जिले के निवासी हैं और वे रविवार को यहां बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Bir Tikendrajit International Airport) पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि तीनों को सोमवार को जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल (Jawaharlal Nehru Institute of Medical Sciences Hospital) में भर्ती कराया गया था। उनके नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हैं या नहीं।