नई दिल्ली/इंफाल। कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Election) के दौरान मणिपुर में उग्रवादी संगठनों को करोड़ों रुपए देकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है और पार्टी इसके खिलाफ न्यायालय जाएगी। 

यह भी पढ़ें- रूस और बेलारूस को भारी पड़ा यूक्रेन पर हमला करना, अब इस संगठन ने दिया बड़ा झटका, जानिए कैसे

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने एक फरवरी को मणिपुर में भूमिगत संगठन को 16 करोड़ रुपए दिए हैं , फिर एक मार्च को 95 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। 

उन्होंने कहा कि पार्टी के मणिपुर के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने इस मामले को चुनाव आयोग के समक्ष उठाया है और मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी इस बारे में शिकायत की गई है। 

यह भी पढ़ें- धांसू तरीके से मनेगी आपकी होली पार्टी! Flipkart से सस्ते में खरीदें ये गजब ब्लूटूथ Speakers

प्रवक्ता ने कहा कि मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से जो जवाब मिला है वह संतोषजनक नहीं है और पार्टी इस जवाब के खिलाफ न्यायालय में जाने की तैयारी कर रही है।