पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (North east state) में में 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (Chief Minister N. Biren Singh) ने की। साथ ही उन्होंने ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आभार व्यक्त भी किया है। 

सिंह ने बच्चों के वैक्सीनेशन की तस्वीरें शेयर की है। जहां वे खुद भी मौजूद थे। साथ ही उन्होंने वैक्सीन लेने वाले बच्चों से बात भी की। 

तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए पूरा देश माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभारी है। मुझे आज जेएनआईएमएस (JNIMS) में मणिपुर के कोविड टीकाकरण अभियान (covid Vaccination Campaign Manipur) की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है। मैं सभी पात्र बच्चों से आग्रह करता हूं कि वे जल्द से जल्द अपने टीके लगाएं।'