/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/09/1-1633788481.jpg)
मणिपुर की हिंगांग विधानसभा सीट (Heingang Assembly Seat) राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से एक है. यह इंफाल जिले में पड़ती है और इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एन.वीरेन सिंह विधायक चुने गए थे. वह मणिपुर के मुख्यमंत्री भी हैं.
साल 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट (Heingang Assembly Seat) से फेडरल पार्टी ऑफ मणिपुर के उम्मीदवार डॉ. वकामबम तोहिबा विधायक चुने गए थे. उन्होंने मणिपुर स्टेट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार यांगलेम मांगी सिंह को हराया था.
2002 के विधानसभा चुनाव में डेमोक्रेटिक रिवॉल्यूशनरी पीपल्स पार्टी के उम्मीदवार नोंग्थोमबम वीरेन सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने मणिपुर स्टेट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार यांगलेम मांगी सिंह को हराया था.
2007 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वीरेन सिंह विधायक चुने गए. उन्होंने मणिपुर पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार मुथुम बबीता को हराया था.
2012 के विधानसभा चुनाव में वीरेन सिंह दूसरी बार इस सीट (Heingang Assembly Seat) से कांग्रेस के विधायक चुने गए. उन्होंने एनसीपी के उम्मीदवार एन. रतन को हराया था. इस चुनाव में वीरेन सिंह को 11,872 वोट मिला था, जबकि एनसीपी के एन.रतन को 9,790 वोट मिला था. वहीं तीसरे नंबर पर मणिपुर पीपल्स पार्टी के उम्मीदवार यांगलेम मांगी थे, जिन्हें 604 वोट मिला था.
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Heingang Assembly Seat) पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 51.5 प्रतिशत था एनसीपी का वोट शेयर 42.47 प्रतिशत और मणिपुर पीपल्स पार्टी का वोट शेयर 2.62 प्रतिशत था.
2017 के विधानसभा चुनाव में एन वीरेन सिंह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े और चौथी बार लगातार इस सीट (Heingang Assembly Seat) से विधायक चुने गए. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पी. शरत चंद्र सिंह को हराया था. इस चुनाव में एन वीरेन सिंह को 10,349 वोट मिले थे, जबकि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शरत चंद्र सिंह को 9,233 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार एन. रतन मीती थे, जिन्हें 7,329 वोट मिला था.
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Heingang Assembly Seat) पर भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 38.29 प्रतिशत था. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का वोट शेयर 33.87 प्रतिशत और कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 26.88 प्रतिशत था.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |