मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (Chief Minister N. Biren Singh) ने लोगों से अपील की है कि राज्य में कहीं भी कोई जरुरतमंद आदमी दिखे तो इसकी सूचना मुझे व्हाट्सएप नंबर (Biren singh WhatsApp number) दें। जिससे मैं उन्हें हरसंभव मदद मुहैया करवा सकूं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपना व्हाट्सएप भी शेयर किया है।

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मुझे उन जरूरतमंदों की सेवा करने की अनुमति दें जिनके पास और कहीं जाने के लिए नहीं है। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं या मिलते हैं जो बिल्कुल असहाय है, तो कृपया मुझे सीधे व्हाट्सएप नंबर- 6909368723 पर सूचित करें।

हम उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।'

बता दें कि बीरेन सिंह ने अपने पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक असहाय महिला अपने छोटे से बच्चे के साथ सड़क किनारे बैठी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने अपने वीडियो संदेश भी शेयर किया है। 

बता दें कि इस साल फरवरी-मार्च तक मणिपुर में विधानसभा चुनाव (Assembly election) होनी है। बर्तमान में बीजेपी सत्ता में है और एन. बीरेन सिंह मुख्यमंत्री हैं।