मणिपुर के चुराचंदपुर जिले में सिंघट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार गिनसुआनहाउ शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार चिनलुनथांग के बृहस्पतिवार को अपना नाम वापस लेने के बाद भाजपा उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

गिनसुआनहाउ ने 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। उन्होंने अगस्त में कांग्रेस के चार अन्य विधायकों के साथ विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।