शाकिब उल गनी (205) के दोहरे शतक की बदौलत बिहार ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप फाइनल में मणिपुर को 220 रन से रौंदकर खिताब अपने नाम कर लिया। मोइनुल हक स्टेडियम पर बिहार ने मणिपुर के सामने 549 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मणिपुर पांचवें दिन 324 रन पर ऑलआउट हो गयी।

ये भी पढ़ेंः पहला सेट हारने के बाद की जबरदस्त वापसी, सबालेंका ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

मणिपुर के कप्तान एल किशंगबम ने 206 गेंद पर 14 चौकों के साथ 117 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा 110 गेंद पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 79 रन बनाये, हालांकि मणिपुर को कोई और बल्लेबाज विकेट पर समय नहीं बिता सका। बिहार की ओर से नवाज़ ने 95 रन देकर पांच विकेट लिये।

ये भी पढ़ेंः Ind Vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला, हार्दिक पांड्या को बचना होगा इस चीज से


शाकिब को पहली पारी में उनके दोहरे शतक के लिये मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। बिहार और मणिपुर प्लेट ग्रुप की फाइनलिस्ट होने के नाते रणजी ट्रॉफी के अगले सत्र में एलीट डिवीजन में हिस्सा लेंगी।