इंफाल। मणिपुर में असम राइफल्स के जवानों ने बुधवार को तेंगनौपाल जिले में करीब 118 किलोग्राम प्रतिबंधित नशीला पदार्थ जब्त किया है जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 118 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान अपने दो साथियों को उतारा मौत के घाट

असम राइफल्स के एक अधिकारी ने कहा कि सैनिकों ने फुंगचोंग गांव में एक तिपहिया वाहन को रोककर उसमें से 118 किलोग्राम संदिग्ध स्यूडोफेड्राइन गोलियों के साथ पांच बोरे बरामद किए।

वहीं दो दिन पहले 23 सेक्टर असम राइफल्स की सेरछिप बटालियन और सीमा शुल्क निवारक बल चंपई ने सोमवार को मिजोरम के चम्फाई जिले में युद्ध जैसे स्टोर (डब्ल्यूएलएस) का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। विशेष सूचना के आधार पर असम राइफल्स और कस्टम प्रिवेंटिव फोर्स, चम्फाई की संयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें- असम के संरक्षणवादी पूर्णिमा देवी बर्मन को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान से नवाजा

भारत-म्यांमार सीमा पर फरलुई-तियाउ नदी के सामान्य क्षेत्र में चेकिंग के दौरान देशी राइफलें, 12 बोर का गोला-बारूद, तात्कालिक ग्रेनेड, 7.62 गाड़ियां (चीनी मूल), चार्जिंग सेट (चीनी निर्मित) के साथ वॉकी-टॉकी बरामद की गईं।