पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Manipur) अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां के प्राकृतिक नजारे और पर्यटन स्थल आपके टूर को यादगार बना सकते हैं। यहां पर शहीद मीनार, पुराना महल, संग्रहालय, गोविंदजी का मंदिर और विष्णुपुर की झील (Lake of Vishnupur) विशेष रूप से देखने योग्य हैं। मणिपुर का भाला नृत्य विश्वभर में प्रसिद्ध है। ऐसे में इस खबर में हम आपको मणिपुर की खूबसूरती से रूबरू करवा रहे हैं। 


मणिपुर की राजधानी इम्फाल (Imphal, capital of Manipur) एक खूबसूरत शहर है। यह सुंदर मणिपुर घाटी के केंद्र में स्थित है और मैदानों व पहाड़ियों से घिरा हुआ है। इम्फाल पूर्वोत्तर भारत में घूमने के लिए सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। घने जंगल और घास के मैदान इस जगह को धरती पर स्वर्ग बनाते हैं, साथ ही इम्फाल मणिपुर राज्य संग्रहालय (Manipur State Museum), कांगले का महल और पोलो ग्राउंड जैसे प्रमुख आकर्षणों से घिरा हुआ है। मणिपुर के सबसे बड़े गंतव्यों में से एक, इंफाल खूबसूरत झीलों और झरनों से सजा हुआ है। यहां आने के बाद आप मणिपुर के कई फेस्टिवल्स में भी शामिल हो सकते हैं। यहां घूमने आए बिहार के विवेक पांडे का कहना है कि पहले यहां उग्रवाद का काफी डर था, लेकिन अब ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। मणिपुर की राजधानी इंफाल सच में किसी स्वर्ग से कम नहीं है। विवेक बताते हैं कि यहां की झीले अपने आप में खूबसूरती का खजाना हैं। 

सेनापति मणिपुर (senapati manipur) के उन स्थानों में से एक है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता को बरकरार रखे हुआ है। यहाँ का लगभग 80 प्रतिशत क्षेत्र हरे-भरे जंगलों से आच्छादित है, और इसके शेष भाग में ग्रामीणों का निवास है। पहाड़ियां, नदियां, घाटियां आप जो बोलें वो सब आपको यहां देखने को मिल जाएगा। पुरुल, माओ, जुकोउ घाटी (Jukou Valley), यांगखुलेन, माखेल गुफा, सादु चिरू झरने और मारम खुल्लन यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। यहां गुजरात से घूमने आए मनोहर लाल का कहना है कि अगर आपको प्रकृति से प्रेम है तो आपको मणिपुर जरूर आना चाहिए। नेचर फोटोग्राफी के शौकीन मनोहर लाल कहते हैं यहां के प्राकृतिक नजारे किसी का भी मन मोह सकते हैं।