
इस समय यूक्रेन पर रूस जबरदस्त बमबारी कर रहा है जिसके चलते वो देश और वहां के नागरिक तबाह हो चुके हैं। ऐसा ही बम ब्लास्ट का हादसा मणिपुर में होने वाला था, लेकिन AssamRifles की Chassad बटालियन ने उसें नाकाम कर दिया।
यह भी पढ़ें : धांसू बाइक चलाते हैं अरूणाचल प्रदेश के CM Pema Khandu, देखें तस्वीरें
मणिपुर में यह आतंकियों की चाल थी जिसके IndoMyanmar सीमा पर मणिपुर में IED बम प्लांट किया गया था। हालांकि समय रहते इसका पता असम राइफल्स को चल गया और वो एक्शन में आ गई। इस आईईडी बम का पता चलते ही उसें डिफ्यूज करने का काम शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन छोड़ो, भारतीयों को देश के ही इस राज्य में जाने के लिए लेना पड़ता है वीजा, जानिए क्यों
AssamRifles की Chassad बटालियन ने बहादुरी दिखाते हुए इस आईडी बम को डिफ्यूज कर दिया जिससें संभावित जान माल का नुकसान होने से बच गया। आपको बता दें कि यह आईडी बम फट जाता तो काफी नुकसान हो सकता था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |