/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/17/terro-1621250684.jpg)
असम राइफल्स के जवानों ने टेंग्नौपाल जिले के जंगलों में आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। टेंग्नौपाल के लेइबी गांव के पास जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद असम राइफल्स के जवानों ने ठिकाने का भंडाफोड़ किया।
ऑपरेशन के दौरान ठिकाने से एक एम-16 असॉल्ट राइफल और एक लाठोड लॉन्च किया गया। छापेमारी में भारी मात्रा में तमंचा भी बरामद किया गया है. कार्रवाई के दौरान अन्य जंगी सामान भी बरामद किए गए। इसके अलावा, ऑपरेशन के दौरान 5000 म्यांमार क्यात भी बरामद किए गए थे। बरामद सामान को आगे की कार्रवाई के लिए टेंग्नौपाल पुलिस को सौंप दिया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |