गुवाहाटी/इंफाल। असम राइफल्स (Assam Rifle) ने मणिपुर के पूर्वी इंफाल में गुरुवार को बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के एक संदिग्ध आतंकवादी को हिरासत में लिया गया है।

मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स की संयुक्त कार्रवाई में जवानों ने मंगलवार को इंफाल पूर्वी जिले के एंड्रो खुमान नुंग्युंगबी लीकाई से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक आतंकवादी को तलाशी अभियान के दौरान हिरासत में लिया है। 

असम राइफल्स ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा,  'असम राइफल्स ने मणिपुर में एक पीएलए आतंकवादी को पकड़ा। #AssamRifles के मंत्रीपुखरी बटालियन ने 11 जनवरी को मणिपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में PLA के एक आतंकवादी को एंड्रो खुमान नुंग्युंगबी लीकाई, इंफाल ईस्ट से हिरासत में लिया है।'